अररिया, जुलाई 4 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान व स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का सर्वेक्षण कार्य को लेकर कंद्रीय टीम ने गुरुवार को जागीर परासी पंचायत का जांच की। केंद्रीय सर्वेक्षण टीम में शामिल लखनऊ के शुभम प्रजापति और आशिष चौरसिया ने पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधि, स्वच्छता को-ऑर्डिनेटर और स्वच्छता कर्मियों के साथ स्वच्छता से संबंधित जानकारी लिए। इसके बाद बीरवन वार्ड संख्या नौ व दस में जाकर शौचालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, मंदिर, सामुदायिक शौचालय, हाट बाजार सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जाकर जांच किए। केंद्रीय टीम ने बताया कि शौचालय का उपयोग, गांवों की साफ सफाई व स्वच्छता, ओडीएफ, कचरा प्रबंधन के बारे में आमलोगों से फिडबैक ली गई है। जांच रिर्पोट जल शक्ति केन्द्र नई दिल्ली को भेजी जा...