भागलपुर, सितम्बर 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पूर्णिया विश्वविद्यालय अन्तर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में चार वर्षीय बीए, बीएससी व बीकॉम सीबीसीएस कार्स सत्र 2025-29 में नामांकन करने के प्रेश एप्लाई ऑनलाइन और पूर्व में किए गए ऑनलाइन आवेदन का ईिडट और मोडिफाई हो रहा है। केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि विभिन्न बोर्ड्स के कम्पार्टमेंटल परीक्षा का परीणाम जारी होने के कारण पोर्टल पर नया प्रेश एप्लाई तथा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन आवेदन का ईिडट या मोडिफाई हो रहा है। फे्रश आवेदन और पूर्व में किए गए आवेदन का ईिडट और मोडिफाई का 16 सितंबर अंतिम दिन है। वैसे विद्यार्थी जिन्होंने तृतीय मेधा सूची में चयन होने पर भी नामांकन नहीं कराया लेकिन नामांकन लेना चाहते हैं, उन्हें भी 16 सितंबर तक अंतिम राउं...