अररिया, जून 27 -- अररिया, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। परमान सभागार में आयोजित कार्यशाला मिस्टर वॉलंटियर और छात्र मुख्य प्रतिभागी थे। गौरतलब है कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध हर वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक इसका उद्देश्य लोगों को नशे की बुरी आदत से छुटकारा दिलाना तथा उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाना है। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक संवेदीकरण कार्यशाला में मास्टर वालिंटियर के साथ साथ विभिन्न विद्यालय के बच्चों, गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि, सदर अस्पताल में संचालित नशा मुक्ति क...