अररिया, अगस्त 5 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। अररिया के रजोखर स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल परिसर में समर कैम्प का आयोजन किया गया। छात्रों को शैक्षणिक सत्र के मध्य में मनोरंजक, रोमांचक और ज्ञानवर्धक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित कैम्प में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने जिप लाइन, मोगली वॉक, वॉल क्लाइंबिंग, आर्चरी बोर्ड, डबल रोप ब्रिज, रेन डांस, बूगी वूगी, मैजिक शो, तारामंडल शो आदि गतिविधियों का आनंद उठाया। प्लैनेटेरियम शो ने छात्रों को ब्रह्मांड और अंतरिक्ष के रहस्यों से परिचित कराया स्कूल के डायरेक्टर अनूप कुमार ने सफल आयोजन के लिए स्कूल के लिए कोऑर्डिनेटर कुमार आर्यन, प्राचार्य दाबिर आलम समेत शिक्षकों व कर्मियो की सराहना की। मौके पर कोऑर्डिनेटर ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों को कई तरह की आवश्यक जानकारिय...