भागलपुर, जनवरी 1 -- फारबिसगंज ,एक संवाददाता। नववर्ष के पहले ही दिन अज्ञात चोरों ने शहर के सबसे व्यवस्तम सदर रोड़ स्थित 'नईम ज्वेलर्स' नामक सोने-चांदी की दुकान का चदरा काटकर 7 भरी के आसपास चांदी के जेवर-जेवरात सहित 3 हज़ार रुपये नगद चुरा लिया। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार व जुम्मन चौक निवासी मो.नईम पिता जाहिद अंसारी ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात्रि करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गये, गुरुवार की सुबह 9 बजे दुकान खोले तो देखा कि दुकान के ऊपर का चदरा व सीलिंग टूटा पड़ा है, एवं दुकान का सभी सामान इधर-उधर बिखड़ा पड़ा हुआ है। चेक करने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने सात भरी के चांदी के जेवर एवं गल्ले में रखे करीब 3 हज़ार रुपये नगद सहित अन्य सामान चुरा लिया। बताया कि चोरी हुई सामानों के मूल्य करीब 25 हज़ार के आसपास है। खास बात की चोरों न...