अररिया, जुलाई 3 -- अररिया, एक संवाददाता। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय अररिया में संस्कृत शिक्षक गिरधर प्रसाद साह को उनकी सेवा निवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस मौके पर श्री साह के कार्य संस्कृति की प्रशंसा की गयी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रभारी प्राचार्य ललित मोहन ने कहा कि छात्रों को बड़ा ही सरल संभाषण के साथ संस्कृत का ज्ञान बांटा। उन्होंने कहा कि श्री साह अपनी अध्यापन यात्रा इंडो पाक (हुसैनी वाला) बार्डर पर अवस्थित केंद्रीय विद्यालय नं 1 फिरोज़पुर छावनी (पंजाब) में 25 सितम्बर 1995 में शुरू किये थे। इस अवसर पर हिन्दी शिक्षक अमित कुमार सिंह ने अभिनंद पत्र पढ़ा। मौके पर जेएनवी के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डीके साहू, वरिष्ठ शिक्षक प्रवेश कुमार, पिंटू कुमार सिंह,प्रकाश सिंहा ,आदर्श अहिरवार ,मानसिंह कुशवाहा, एएन पांडे ...