भागलपुर, दिसम्बर 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। राजनीति के शिखर पुरुष,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के 101 वीं जयंती को भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर स्थानीय सार्वजनिक रेणु पुस्तकालय परिसर में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू की अध्यक्षता व भाजपा नेता शंभु साह और प्रवीण कुमार की उपस्थिति में आयोजित जयंती समारोह में स्व.वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पितकर नमन किया गया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता प्रवीण कुमार व शंभू साह ने कहा कि अटल जी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार है। और उनका जीवन एक संस्कार है। जिन्होंने भारत को विश्व मानचित्र पर एक सुदृढ़ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर विचारधारा-सिद्धांतों व आदर्श पर आधारित अपनी राजनीति व राष्ट्र समर्...