अररिया, जुलाई 3 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। हजरत इमाम हसन, इमाम हुसैन एवं शहीदाने कर्बला की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम के अवसर पर फारबिसगंज में देर रात मोहर्रम की पांचवीं तारीख को मुस्लिम समुदाय के द्वारा पारंपरिक जुलूस निकाला गया। यह जुलूस पूरी तरह से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। शहर के ऐतिहासिक पोखर बस्ती से शुरू हुआ यह जुलूस सुल्तान पोखर तक गया, जहाँ पर मिट्टी लाने की रस्म अदा की गई। इस दौरान मोहर्रम कमेटी के 11 सदस्यों की टीम ने सुल्तान पोखर पहुंच कर परंपरागत तरीके से पंचमी की मिट्टी लाने की रस्म पूरी की। अखाड़ा के लाइसेंसी दलों के साथ युवा कलाकारों ने पारंपरिक हथियारों के माध्यम से हैरतअंगेज करतब दिखा कर सभी का मन मोह लिया। जुलूस के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था, व...