अररिया, जून 23 -- अररिया, निज संवाददाता। फुटबॉल के प्रति नई पीढ़ी में जागरूकता फैलाने के लिए पुर्व निर्धारित योजना के तहत मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।यह शिविर 15 जुलाई 25 तक चलाने की योजना है।रविवार को 13 नये खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज़ कराई।मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के कप्तान मो कैफ की देखरेख में नवोदित खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शुरू किया।मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के अध्यक्ष सतेन्द्र नाथ शरण ने कहा कि अररिया के फुटबॉल प्रेमियों से आग्रह किया कि वे प्रति दिन शाम चार बजे नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुंच कर उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें,ताकि नवोदित खिलाड़ियों का हौसला अफजाई हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...