अररिया, जून 15 -- सुपौल/अररिया, हिन्दुस्तान टीम। त्रिवेणीगंज स्थित एनएच-327ई पर एक नवदंपती की सड़क हादसे में मौत हो गई। लक्ष्मीनिया गांव के समीप समधिनिया मोड़ के पास शनिवार रात करीब 10.30 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दंपती की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र स्थित महथावा बाजार वार्ड 10 निवासी मो. हसामुल के बेटे मो. आसिफ (28 वर्ष) और उसकी पत्नी आबिदा खातून (25 वर्ष) के रूप में हुई। आसिफ के परिजनों के अनुसार करीब पांच महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मो. आसिफ अपनी पत्नी आबिदा के साथ त्रिवेणीगंज बाजार से मेला देखकर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान जदिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दंपती बाइक से दूर जा गिरे। स्थानी...