अररिया, जुलाई 16 -- जोकीहाट(ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जारी है। बीएलओ अपने-अपने आवंटित बूथ क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जुटे हैं। प्रखंड के गैरकी मसूरिया पंचायत के बूथ संख्या 213 के बीएलओ मो. नियाज आलम ने बताया कि उन्होंने 1002 में 970 मतदाता का पुनरीक्षण कर चुके हैं जबकि बूथ संख्या 214 के बीएलओ शाहनवाज रिजवी ने बताया कि उन्होंने 961 में से 918 मतदाताओं का पुनरीक्षण कर चुके हैं। इधर इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सुपरवाईजर राजस्व कर्मचारी रवि कुमार व सहायक सुपरवाईजर विशेष सर्वे अमीन अमित कुमार ने दोनों बूथों पर पहुंच कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही बीएलओ की समस्याओं से भी रूबरू हुए। इस दौरान सुपरवाईजर रवि कुमार ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण क...