भागलपुर, जुलाई 2 -- जोगबनी, हि प्र भारतीय सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत देवानगंज थाना पुलिस ने स्थानीय राजकुमार यादव के घर गुप्त सूचना पर छापोमारी कर छह किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है । कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर से मिली जानकारी अनुसार गांजा के धंधा में संलग्न राजू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ और आगे की करवाई कर रही है । वही एक दूसरा मामला सुनसरी के ही धरान का है । धनकुट्टा से धरान आ रही यात्री बस में सवार तेज बहादुर राई को 55 किलो गांजा के साथ सुनसरी पुलिस गिरफ्तार किया है। दोनों मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है । इसकी पुष्टि कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय के द्वारा जानकारी देकर की गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...