भागलपुर, दिसम्बर 13 -- जोगबनी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल पुलिस ने गुप्त सूचना पर सुनसरी जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 1.10 क्विंटल गांजा बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने दो धंधेबाजों को दबोच लिया। एक भारतीय नंबर की बाइक भी जब्त की गयी। कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी में इटहरी में 20 किलो , देवानगंज में 60 किलो और धरान के जंगल से 30 किलो गांजा बरामद की गयी है। बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...