अररिया, जुलाई 5 -- जोगबनी, हि प्र। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जोगबनी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने की। मुख्य पार्षद रानी देवी और नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर में लाइट की व्यवस्था की जाएगी। खराब रास्तों की मरम्मत करवाई जाएगी। बताया कि नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में चौक-चौराहों और मुख्य रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिए गए हैं। हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।बैठक में फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, मुख्य पार्षद रानी देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, नरेश प्रसाद, मो. रियाज, नसीम गोपाल, नौशाद आलम, अजय सहनी, फिरोज अंसारी, मो. नब्बू, मुदस्सिर हयात, विजय अली, अजहरुद्दीन राज, सुनील यादव, राजेश पूर्वे सह...