भागलपुर, फरवरी 22 -- जोगबनी । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारतीय सीमा से सटे विराटनगर वार्ड 15 के रानी इलाका में लागू औषध नियंत्रण ब्यूरो और इलाका प्रहरी कार्यालय के जवानों ने जोगबनी से नेपाल प्रवेश कर रहे दो व्यक्तियों की जांच की। जांच में इनके पास से एक ग्राम 4 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ । दोनों की पहचान सुंदर हरइचा वार्ड 7 निवासी सजीव जिमी और अभिषेक तमांग के रूप में हुई है । दोनों को स्थानीय थाना में रख पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि इसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी । यह जानकारी कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर द्वारा दी गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...