अररिया, जून 17 -- सिकटी, एक संवाददाता। अररिया-गलगलिया रेलवे परियोजना के अंतर्गत सोमवार को पहली बार पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। यह ऐतिहासिक क्षण बरदाहा होल्ट स्टेशन पर उस समय और विशेष बन गया, जब सुबह 10:25 बजे ट्रेन के पहुंचते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व आम जनता ने इसका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्टेशन पर उपस्थित लोगों ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह और आपदा प्रबंधन मंत्री सह विधायक विजय कुमार मंडल व रेलवे के जीएम को माला पहनाकर अभिनंदन किया और जोरदार जयकारे लगाए।'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारों से बरदाहा स्टेशन गूंज उठा। गर्मी और धूप की परवाह किए बिना बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक ट्रायल रन के साक्षी बनने स्टेशन पहुंचे। ट्रेन कुछ मिनटों के ठहराव के बाद 10:35 बजे गलगलिया की ओर रवाना हुई।इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह...