अररिया, जुलाई 7 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मोहर्रम को लेकर खासकर जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस की सुरक्षा में बड़ी संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी एवं जवान को तैनात किया गया है। दरअसल मोहर्रम के रात में सैकड़ो की संख्या में ढोलबज्जाआदि के लोग जबरन सीमांचल जैसी ट्रेनों पर कब्जा जमा लेते हैं। यहां तक कि ऐसी बोगियों में भी यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं आशंकाओं को लेकर रविवार को दिन से ही फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की तैनाती कर दी गई है ।इस मौके पर असरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कटिहार धनंजय कुमार दास ,आरपीएफ इंस्पेक्टर शोएब आलम खान, आरपीएफ स्थानीय प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ,जीआरपी इंस्पेक्टर कटिहार राकेश रंजन ,जोगबनी जीआरपी थाना अध्यक्ष दूधेश्वर ...