भागलपुर, नवम्बर 4 -- जोकीहाट (ए.सं)। एमआईएम सुप्रीमो ओवैसी ने कहा कि सीमांचल की बदहाली, गरीबी, नदी कटाव पर पर किसी नेता को कोई सरोकार नहीं है। वे नरेन्द्र मोदी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव को नेता मानते ही नहीं हैं। सीमांचल के लोगों ने तय कर लिया कि ओवैसी हमारा नेता नही खादिम है। हम सीमांचल को छोड़ नहीं सकते। तेजस्वी हमें चरमपंथी कहता हैं। तो क्या सिर पर टोपी व चेहरे पर ढाड़ी रखना चरमपंथी की निशानी है। तेजस्वी ने मुसलमानों का टिकट काट कर दूसरे को दिया। मुकेश सहनी ने किसी मुसलमान को टिकट नहीं दिया। मंगलवार को जोकीहाट विधानसभा के बागनगर पंचायत के मल्हरिया हाईस्कूल स्टेडियम में ओवैसी ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव किसी की विरासत को बचाने का नही है बल्कि यह चुनाव सीमांचल को फिरका परस्त ताकतों से बचाने का है। हम अपना हक छीन के लेंगे। जोकीहाट विधानसभा...