अररिया, जुलाई 1 -- अररिया, विधि संवाददाता। सोमवार को न्यायमण्डल अररिया के सीजेएम अमरेन्द्र कुमार अररिया मंडल कारा का औचक निरीक्षण किये। इनके साथ एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव साथ रहे। निरीक्षण के दौरान काराधीक्षक सुजीत कुमार झा, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभु रजक, पर्यवेक्षण गृह अररिया के अधीक्षक बबलू पाल आदि उपस्थित थे। सीजेएम एवं एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी ने जेल में काराधीन बंदियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। निरीक्षण के दौरान काराधीन बंदियों के रहने के सभी वार्ड, वासरुम, सभी वार्डों में पानी की उपलब्धता, कारा अस्पताल, कारागत बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, मुलाकाती कक्ष, वीसी की व्यवस्था, भोजनालय, महिला वार्ड, महिलाओं एवं उनके साथ रहने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं, कारा...