अररिया, जुलाई 14 -- फारबिसगंज ,एक संवाददाता। प्रखंड के सिमराहा बाजार में आरंभ हुआ 48 घंटे का अखंड शिवनाम संकीर्तन रविवार को धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ सम्पन्न हो गया। संकीर्तन के समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। तीन दिनों तक संपूर्ण क्षेत्र 'हर भोला हर भोला, हरे शिव हरे शिव, Rs.शिव शिव हरे हरे जैसे शिवमंत्रों की गूंज से गुंजायमान रहा। इस अवसर पर नेपाल से आई कीर्तन मंडली ने पूरे 48 घंटे तक अष्टयाम (अखंड संकीर्तन) किया, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन में श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करने हेतु प्रतिदिन संध्या के समय भव्य शिव तांडव का आयोजन किया गया, जिसमें नेपाल और बिहार से आए कलाकारों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, झालरों औ...