अररिया, जून 23 -- फरबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के सिमराहा थाना पुलिस ने शनिवार शाम फोरलेन सड़क स्थित मानिकपुर बरदाहा गांव में लावारिश अवस्था में पड़ी विभिन्न ब्रांडो के अंग्रेजी शराब एवं बियर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान मानिकपुर बरदाहा के समीप फोरलेन सड़क के किनारे लावारिश अवस्था में पड़ी अंग्रेजी शराब पुलिस गश्ती दल ने बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया बरामद अंग्रेजी शराब एवं बियर विभिन्न ब्रांडों के है। लगभग 158 लीटर अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। साथ ही इस मामले को लेकर पुलिसिया जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...