अररिया, जुलाई 18 -- अररिया, निज संवाददाता। सिपाही भर्ती परीक्षा में दोस्त के बदले परीक्षा दे रहे पकड़ाये युवक को न्यायलय में पेश किया गया। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।इससे पहले गुरुवार को एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस ऑफिस में गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ की। एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि पुलिस अनुसंधान में बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। पुलिस ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का एसपी ने कहा कि अररिया शहर के जीरोमाइल स्थित अलशम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज सेंटर स्थित कमरा नम्बर चार में बुधवार को केंद्राधीक्षक की जांच में एक परीक्षार्थी के बदले दूसरा युवक परीक्षा में शामिल हुआ था। उसे पकड़ा गया।पकड़ा गया युवक का जब उनका हस्ताक्षर का मिलान नहीं हो पाया। इस आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पकड़ाया युवक राजेश कुमार यादव पिता आंनदी यादव भागल...