अररिया, अगस्त 4 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया में सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करते दो अभ्यर्थी को पकड़ा गया है। दोनों परीक्षार्थी रविवार को जिला मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय अररिया बाजार स्कूल से नकल करते पकड़े गए। दोनों अभ्यर्थियों को निष्कासित कर दिया और नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस दोनों को पकड़कर नगर थाना लाया गया और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों अभ्यर्थी ने अपना जुर्म कबूल लिया है।गिरफ्तार परीक्षार्थी विक्रम कुमार पासवान ग्राम-पोस्ट तारा समस्तीपुर और लाल बाबू साह सिंघिया समस्तीपुर का रहनेवाला है। बताया गया कि दोनों आसपास के ही गांव के रहने वाले हैं। मेरी जानकारी के अनुसार सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विक्रम कुमार पासवान और लाल बाबू साह की सीट अगल-बगल ही था। यह दोनों ओ...