भागलपुर, नवम्बर 10 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। सिकटी विधान सभा चुनाव द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस मस्तैद रहेगी। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सिकटी विधान सभा में 37 पचंायत के मतदाता मतदान करेंगे। इनमें से कुर्साकांटा के सभी 13, सिकटी के सभी 14 और पलासी प्रखंड के 10 पंचायत शामिल है। इस बार के विधान सभा चुनाव में तीन लाख से अधिक मतदाता 378 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की सख्ंया एक लाख 58 हजार 677 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 43 हजार 393 है। 378 मतदान केन्द्रों में 127 अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ है। इनमें से अतिसंवेदनशील बूथों...