अररिया, जुलाई 7 -- सिकटी, एक संवाददाता। रविवार को सिकटी प्रखंड क्षेत्र में शांति व सद्भाव के साथ मोहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया। करबला मैदान में पैगंबर के नवासे इमाम हुसैन की लड़ाई में हुई शहादत को याद कर जंगियों ने लड़ने वाले करतब दिखाए। सबसे बड़ा अखाड़ा पड़रिया के सालगोड़ी कर्बला मैदान पर लगाया गया। जहां बड़े बड़े ताजिये मुहर्रम मेले का आकर्षण रहा। आसपास के गाँव से जुटे जंगियो ने अपने अपने करतब का प्रदर्शन किया। जहाँ मेले जैसा नजारा देखने को मिला। इसके अलावे सिकटी, सैदाबाद, कुचहा, दहगामा, मुरारीपूर, कासत, बरदाहा, पोखरिया, भोलानी, बारुदह, खोरागाछ, औलाबाड़ी आदि जगहो पर भी मुहर्रम के मेले मे ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया एवं खेल का आयोजन हुआ। बरदाहा गांधी चौक पर तीन अखाड़ा के जंगियों ने करतब दिखाया। सिकटी थानाक्षेत्र मे प्रखंड विकास पदाधिकारी प...