अररिया, जून 13 -- सिकटी, एक संवाददाता। सिकटी पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों मे शराब व शराबी के बिरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान में नेपाल से शराब पीकर आये पांच शराबियों को नशे की हालत ने हंगामा मचाते सिकटी बाजार से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सिकटी थाना के एसआई उज्जवल कुमार सशस्त्र बल के साथ बुधवार की शाम गश्ती पर थे कि सूचना मिली कि आधा दर्जन शराबी नेपाल से शराब पीकर सिकटी बाजार में हंगामा मचा रहा है। सूचना सत्यापन के लिए सिकटी बाजार पहुंचे तो वहां पांच लोग शराब के नशे में पाया गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया सभी पांचों आरोपियों का सीएचसी सिकटी मे मेडिकल जांच कराया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि होने पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। गिरफ्तार नशेड़ी की पहचान कन्हैया मंडल सिकटी, दिनेश कुमार शर्मा ग्राम धोबिनियां थाना जोकीहाट, संतोष कुमार मंडल ग्राम...