अररिया, जुलाई 14 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। सावन का महीना और सावन का पहला सोमवार श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। सोमवार को पहला सोमवारी होने के कारण ऐतिहासिक मंदिर सुंदरी में दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल, रोशनी, मंदिर परिसर व शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्था की गई है। यही नहीं कांवरिया के बैठने के लिए टैंट की व्यवस्था की गई है। टैंट में पंखा भी लगाया गया है। कांवर को रखने के लिए कांवर स्टैंड व कांवरिया के रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए स...