अररिया, जुलाई 14 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। सावन माह की पहली सोमवारी को लेकर शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालय व शिव मंदिर पूरी तरह से सज चुके है। पहली सोमवारी को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से पूरी तरह से सक्रिय है। इधर शिवभक्तों का बाबा धाम जाने का सिलसिला अनवरत जारी हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए संपूर्ण फारबिसगंज शहर भगवामय हो गया है। श्रृंगार की दुकानों पर हरी रंग के चुड़ियां सहित प्रसाधन के सभी रेंज में सामान उपलब्ध हो गए है। इन दुकानों पर महिलाओं की भीड़ भी खरीदारी के लिए उमड़ने लगी है। वहीं कपड़ा बाजार पर भगवा रंग चढ़ गया है। थोक दुकानें इस रंग के हर रेंज के कपड़ों से पट गई हैं। फुटकर दुकानों के काउंटर पर भी भगवा कपड़े लहरा रहे हैं। हर किसी के लिए उसकी जरूरत के मुताबिक कपड़े मौजूद हैं...