अररिया, जुलाई 14 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। सावन का पावन महीना शुक्रवार से शुरू हो गया है। इस बार सावन का पहला सोमवारी 14 जुलाई को है। इसको लेकर जिले भर के शिवालयों में तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर सुन्दरी, मदनेश्वर धाम मदनपुर व रानीगंज के बसैटी शिव मंदिर का आध्यात्मिक माहौल है। इन शिवालयों की साफ सफाई के साथ सजाने संवारने का काम जारी है। सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में शिव भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। पहली सोमवार को लेकर शिवालयों में पुख्ता इंतेजाम किये जा रहे हैं। अगले एक महीने तक न सिर्फ घर-घर में विधि विधान के साथ भगवान भोले नाथ की आराधना होगी बल्कि हर सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिये शिव भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। पूरा शिवालय परिसर हर-हर महादेव व ब...