भागलपुर, सितम्बर 20 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड के सिकटिया, जागीर परासी व शंकरपुर पंचायत भवन में शनिवार को पंचायत बाल कल्याण एवं सरंक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया व कुर्साकांटा प्रखंड प्रशासन के लोग शामिल हुए। शंकरपुर पंचायत में अध्यक्षता करते हुए मुखिया रीता देवी ने कहा कि मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह व बाल यौन शोषण जैसे संगीन मोल को रोकने में सामूहिक प्रयास की जरुरत है। वहीं जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने कहा कि बच्चे की सुरक्षा के लिए प्रखंड, पंचायत वार्ड स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति गठित है। लेकिन सरकार के द्वारा निर्धारित प्रत्येक माह इसकी बैठक नहीं हो रही है। तीनों स्तर पर प्रत्येक माह बैठक होना अनिवार्य है। इसी को लेकर बैठक ...