भागलपुर, नवम्बर 3 -- पलासी (ए.सं)। सामान्य प्रेक्षक इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को पलासी प्रखंड पहंुचकर सिकटी विधानसभा के विभिन्न पंचायतों के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान इन बूथों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम मे सामान्य प्रेक्षक ने बूथ वाले विद्यालयों में शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, रैम्प आदि उपलब्धता की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मिली जानकारी के अनुसार सिकटी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को चहटपुर पंचायत के बूथ नंबर 365, 366, 367 , बलुआ कलियागंज पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 316, 317, 318, 319, बरदबट्टा पंचायत के मतदान केंद्र 368, 369, 370, 371 व चौरी, दिघली के विभिन्न बूथों का जायजा लिए। इस क्रम में उन्ह...