अररिया, जून 23 -- अररिया, संवाददाता। मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को बिहार सरकार की तरफ से 700 मासिक से बढ़कर अब 11 सौ देने के फैसले का लोग स्वागत कर रहे हैं। भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और वार्ड 23 के पूर्व पार्षद सुमित कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अपने पार्षद कार्यकाल में उन्होंने इस संबंध में कई बार मुख्यमंत्री और सामाजिक सुरक्षा कोषांग से जुड़े हुए मंत्रालय को पत्र लिखकर पेंशन राशि बढ़ाने की मांग भी की थी। उन्होंने कहा कि विधवा , दिव्यांग,वृद्धजन, वृद्धावस्था और लक्ष्मीबाई जैसे पेंशन योजना के लाभार्थियों को अब हर महीने 1100 उनके बैंक खाते में भुगतान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय न सिर्फ क्रांतिकारी कदम है बल्कि ऐतिहासिक भी है। अब उन गरीब,ल...