भागलपुर, जून 11 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 78 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजद कार्यकर्ताओं ने डोरिया स्थित महादलित बस्ती में केक काट कर सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान महादलित बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष विपीन यादव ने कहा कि लालू प्रसाद हमेशा बेजुबानों की जुबान और बेसहारों का सहारा बन कर हमेशा उनके साथ रहते हैं। वहीं ई अभिषेक आनन्द ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद गरीबों, वंचितो, शोषितों के लिए हमेशा संधर्ष किए हैं। वे सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता व सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मजबूती से हमेशा खड़े रहे। उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूॅ। मौके पर जागेश्वर सदा, महेन्द्र सदा, ब...