अररिया, जुलाई 16 -- अररिया, निज संवाददाता। हाल के दिनों में साइबर ठगी को लेकर अररिया पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। अररिया साइबर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के दो अलग-अलग मामले में दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग सिकंदर कुमार पासवान मटियारी का रहने वाला है। जबकि दूसरा मो साहिल महलगांव थाना क्षेत्र के कड़हारा का रहने वाला है। इस संबंध में डीएसपी सह साइबर थानेदार रजिया सुल्ताना ने बताया कि महलगांव थाना क्षेत्र के भुना गांव के रहने वाले मानिकचंद साह के खाते से तीन लाख 73 हजार रुपये उड़ने के मामले में मो साहिल को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इस मामले में एक आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है।वही भरगामा थाना क्षेत्र के खजूरी के रहने वाले श्याम सुंदर यादव के खाते का मोबाइल नंबर बदलकर 15 लाख 62 हजार रुपये अलग-अलग खातों मे...