भागलपुर, जून 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि जागीर परासी पंचायत के बीरवन वार्ड संख्या दस में मंगलवार की रात एक विषैली सांप के डंसने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों, रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक सालबोध मंडल बीरवन गांव के ही रहने वाला था। वह स्व आनन्दी मंडल का बेटा था। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सालबोध मंडल अपने भाई लालू मंडल के बेटे के कुमरम में उनके घर पर गया था। लौटने के क्रम में वह अपने बहन के आग्रह पर चाय पीने रुक गया। इस बीच घर के बगल में पेशाब करने के दौरान एक विषधर सांप ने डंक मार दिया। परिजनों व रिश्तेदारों ने आनन फानन में पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर प्राथमिक उपचार व छह वाइल एभीएस का इंजेक्शन लगाने के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर ऑन ड्यूटी...