भागलपुर, अप्रैल 4 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के कटहरा स्थित सुलोचना देवी डॉ. डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक डॉ. डीएल दास और प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन के साथ किया गया। पहले सत्र में कार्यशाला के उद्देश्य व उपादेयता पर प्रकाश डाला गया, जबकि द्वितीय और तृतीय दिवस में स्थानीय सचिव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति,2020 के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के पांच प्रमुख बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा कि इसको पूर्ण सफल बनाने में विद्या भारती के विद्यालयों के आचार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही इसके लिए हमेशा अपने आप को अपडेट और अपग्रेड करते हुए अपने शिक्षण कौशल से छात्र-छात्राओं का सर्वां...