भागलपुर, जुलाई 28 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। सीआरपीएफ के डीआईजी संजीव रंजन को सीआरपीएफ के 87 वीं स्थापना दिवस के मौके पर सेक्टर मुख्यालय भोपाल में आयोजित सैनिक सम्मेलन में विशेष प्रशस्ति और गोल्डन डिस्क देकर सम्मानित किए जाने पर इंद्रधनुष साहित्य परिषद् के साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामना दी। खास बात यह कि डीआईजी संजीव रंजन स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद् के संरक्षक सदस्य और साहित्यकार हैं। वे फारबिसगंज के ही रहने वाले हैं। संजीव रंजन को यह सम्मान नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में पिछले 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किया गया है। यह एक महत्वपूर्ण सम्मान है जो केवल उन अधिकारियों को प्रदान किया जाता है। जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया हो। संजीव रंजन को बधाई द...