अररिया, जुलाई 14 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा पंचायत के खेसरैल गांव में शनिवार की रात्रि सांसद प्रदीप कुमार सिंह व आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल का समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया। सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि अररिया जिले में सड़क, पुल पुलिया, रेल, शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है। बहुत जल्द अररिया से गलगलिया तक रेल दौड़ने लगेगी। समृद्ध, सशक्त व विकसित अररिया का सपना जल्द साकार होगा। वहीं मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि सिकटी विधान सभा में 90 सड़कों की स्वीकृति मिल गई है। कई सड़कों का पक्कीकरण हो रहा है। नहीं चार पुल की स्वीकृति मिल गई है। इससे पूर्व डॉ सीके वर्मा व उनकी शिक्षिका पत्नी शालिनी कुमारी ने अतिथियों का स्वागत माला, बुके, शॉल व भगवान श्री राम, लक्ष्मण व सीता के प्रेमिंग फो...