भागलपुर, नवम्बर 17 -- अररिया, वरीय संवाददाता कृषि विज्ञान केन्द्र कर्मियों की लंबित मांगों की पूर्ति को लेकर फॉरम ऑफ़ केवीके और एआईसीआरपी के आह्वान पर सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र अररिया में कर्मी एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल पर रहे। इस दौरान धरना पर बैठकर अपनी नाराजगी जताई। धरना पर बैठे कृषि विज्ञान केन्द्र के कर्मियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में ससमय वेतन, एकसमान राष्ट्रीय नीति, परोदा समिति की रिपोर्ट को लागू करना, समान कार्य समान वेतन, भेदभाव से मुक्ति, प्रोन्नति, पेंशन अंशदान, चिकित्सा भत्ता का भुगतान, रिटायरमेंट लाभ सुनिश्चित करना एवं और देशभर के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में एकसमान निष्पक्ष नीति लागू करना आदि शामिल हैं। बताया कि 1974 से भारत सरकार के कार्य के लिए उसी के धनराशि से संचालित अभी फिलहाल देश भर में 731 कृषि विज्ञान केंद्...