अररिया, जुलाई 5 -- अररिया, निज संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित समर कैम्प 2025 का समापन शुक्रवार को अररिया बीआरसी के हॉल में भव्य समारोह के आयोजित कर हुआ। समारोह में तीन सौ से अधिक स्वयंसेवकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान वितरित किया गया। समारोह की अध्यक्षता समग्र शिक्षा के डीपीओ राशिद नवाज ने की। जबकि संचालन जिला साधनसेवी कृष्णा कुमार ने किया। इस आयोजन में प्रथम संस्था के प्रखंड साधनसेवी सुमन सौरभ,पूजा कुमारी और धर्म कुमार बसाक उपस्थित थे। दो जून से 20 जून 2025 तक चले इस कैम्प में कक्षा 5वीं व 6वीं के बच्चों को स्वयंसेवकों ने गणित को खेल-आधारित और आनंददायक तरीकों से सिखाया गया। बोल भाई कितने, डबल- डबल,कहानी ट्रेन, नागू नाग जैसी गतिविधियां बच्चों के लिए स...