अररिया, जून 13 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। शंकरपुर पंचायत के महादलित टोला मेंहदीपुर में बुधवार की शाम लालू प्रसाद यादव का 78 वां जन्मदिन सदभावना दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान केक काट कर जश्न मनाया और एक दूसर को बधाई दी। मौके पर राजद नेता राकेश विश्वास ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीब, शोषित व वंचितों के अधिकारों की आवाज बने रहे हैं। वे हमेशा जनता के बीच रह कर उनकी समस्याओं को समझने व उनका सामाधन के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं। समाज में उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर फुलचंद पासवान, धनपद यादव, चन्द्रदेव पासवान, ललित यादव, मो हैदर, भोसाई सदा, रामफल सदा, कृष्णानन्द सिंह, सदानन्द सरदार, पारस सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...