भागलपुर, नवम्बर 29 -- अररिया । निज संवाददाता सदर अस्पताल अररिया से चोरी कर ले जाया गया नौ माह के मासूम को नगर थाना पुलिस ने शनिवार को सकुशल बरामद कर लिया है।मासूम बच्चे की बरामदगी जिले के पलासी थाना क्षेत्र के ककोड़वा वार्ड संख्या पांच से की गयी।वहीं बच्चा चोरी की आरोपी महिला रोमी खातून को भी गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस कार्यालय में बताया कि नगर थाना क्षेत्र के गैयारी गांव की रहने वाली बीवी नजवीन ने नगर थाना में नौ माह के नाबालिक पुत्र मो अरबाज के अपहरण किए जाने को लेकर लिखित आवेदन दिया था।आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड दर्ज किया। मामले की गंभीरता व अपहृत शिशु की कम उम्र को देखते हुए एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में नगर थानेदार व डीआईयू टीम को शामिल करते हुए एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने व...