अररिया, जुलाई 4 -- अररिया, वरीय संवाददाता। स्वास्थ्य क्षेत्र में अररिया जिले को एक के बढ़कर एक सौगातें मिल रही है। 401 करोड़ से मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने के बीच अच्छी खबर ये है कि अब अररिया सदर अस्पताल में 40 करोड़ की लागत से सौ बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) भी बनेगी । यहां 24 घंटे गंभीर रूप से बीमार रोगियों का इलाज होगा। इससे पहले अररिया सदर अस्पताल में 2167 लाख से एमसीएच (मेटेरनल एंड चाइल्ड हॉस्पीटल) व फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में 1.16 करोड़ से एमएनसीयू यानी नवजात शिशु सुरक्षा इकाई की सेवा शुरू है। सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अररिया सदर अस्पताल परिसर में 40 करोड़ की लागत से सौ बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) बनने से काफी सहुलियत होगी। वहीं स्वास्थ्य डीपीएम संतोष...