भागलपुर, जून 23 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। बसंती देवी जगदीश शाह धर्मशाला में सोमवार को आयोजित बैठक में माली कल्याण समिति का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सत्यवान मालाकार को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक की शुरुआत पटना से चलकर आए माली मालाकार कल्याण समिति के अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले तथा सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद आयोजकों द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी समिति के संयोजक मुन्ना मालाकार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान हेतु जन चेतना की आवश्यकता है। अपनी गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए लोगों को संगठित होने का आह्वान किया। समिति सदस्य ललन भक्त ने अपनी संबोधन में कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो...