अररिया, जुलाई 5 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार की संध्या स्थानीय रामपुर दक्षिण स्थित फारबिसगंज रानीगंज मुख्य सड़क पर चार पहिया वाहन ने एक बच्ची समेत दो लोगों को ठोकर मार दी । इस दौरान बच्ची की स्थिति काफी गंभीर हो गई ।वहीं वाहन मलिक को आक्रोशित लोगों ने बंधक बना लिया । गंभीर रूप से घायल बच्ची का नाम नुजरत प्रवीण उम्र 10 वर्ष बताई जाती है जो मोहम्मद सज्जाद की पुत्री है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि हैप्पी कुमार पिता विनोद सिंह जो डुमरा भवानीपुर पूर्णिया जिला का निवासी है ,वह अपने चालक के साथ रानीगंज से पटना के लिए निकले थे। मगर रामपुर के पास उनकी गाड़ी से एक बच्ची को जोरदार ठोकर लग गई । उसी को बचाने क्रम में और एक लोगों को भी ठोकर लग गई । बाद में गंभीर अवस्था में घायल बच्ची को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां स्थिति गं...