अररिया, जुलाई 14 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। अखिल तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में रविवार को फारबिसगंज तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में मंत्र दीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजित कार्यशाला में लगभग 30 बच्चों ने मंत्र दीक्षा के संस्कारों को उपासिका द्वय से ग्रहण किया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा द्वारा संचालित की जाने वाली ज्ञानशाला जिसमें तेरापंथ समाज के बच्चों को आध्यात्मिक एवं जीवनोपयोगी व्यवहारिक संस्कार दिए जाते हैं। इस अवसर पर उपासिका प्रभा सेठिया एवं उपासिका सुधा बोथरा द्वारा बच्चों को मंत्र दीक्षा करवाई गई। कहा कि तेरापंथ धर्म संघ में सबसे बड़ा मंत्र नवकार मंत्र है। तथा इस मंत्र के स्मरण से आदि व्याधि उपाधि कट जाती है। इस मंत्र दीक्षा कार्यशाला में नमस्कार महामंत्र के नित्य 21 बार स्मरण के साथ म...