अररिया, जुलाई 1 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। श्रीराम सेना के द्वारा रविवार को स्थानीय स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर में साप्ताहिक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्रीराम सेना के अध्यक्ष डिंपल चौधरी ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहरवासियों के अलावे बड़ी संख्या में ट्रेन पकड़ने वाले यात्री शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते है। कहा कि इस रविवार को भी काफी संख्या में भक्तगण पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। कहा कि भीड़ को देखते हुए आगामी रविवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक भंडारे का समय बढ़ाया जायेगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रसाद ग्रहण कर सके। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी के अलावे संतोष गुप्ता, बंटी चौधरी,नवीन भगत,अशोक भगत, आयुष कुमार,...