भागलपुर, जून 23 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। एक राष्ट्र-एक निशान एक विधान के प्रणेता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जीवन विद्या,वित्त और विकास के चिंतन से जुड़ी धाराओं का संगम था। जिनके बलिदान और संघर्ष ने कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाये रखा। उक्त बातें भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी ने सोमवार को डॉ.मुखर्जी की पुण्यतिथि पर स्थानीय वार्ड संख्या 17, हटखोला परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मिंटू एवं संचालन नगर मंत्री विपिन जायसवाल के अगुवाई में दुर्गा मंदिर के समीप एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी, प्रताप नारायण मंडल, रजत सिंह, गुंजन सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जि...