अररिया, जुलाई 7 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात घर के पीछे खेत में शौच करने गई महिला के साथ भय दिखाकर दुष्कर्म किये जाने की घटना सामने आयी है। घटना तीन जुलाई की रात की बताई जाती है। इस मामले में दुष्कर्म पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन देकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना में दिए आवेदन में दुष्कर्म पीड़िता ने कहा है कि वे अपने पूर्व पति के घर के पीछे खेत में देर रात शौच करने गई थी। अचानक गांव के ही एक व्यक्ति वहां पहुंच गया। जब वह हल्ला करने की कोशिश की तो उसने गमछा से उनका मुंह बंद कर दिया और गर्दन पर चाकू रखककर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वह किसी तरह अपने पति की घर पहुंच कर परिजनों को सारी बात बताई। अगले दिन पीड़िता के मायके से भी लोग वहां पहुंचे और मामले को लेकर पंचायती भी हु...