अररिया, जुलाई 15 -- सिकटी, एक संवाददाता। सिकटी पुलिस ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर करिया चौक शैदावाद के पास एक बोरी व झोली में नेपाल से लाये जा रहे 100 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान धंधेबाज शराब की बोरी फेंककर फरार हो गया। सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि करिया चौक से शराब कारोबारी शराब की बोरी माथे पर लेकर कालू चौक की ओर जाने वाला है। उस समय थाना के एसआई बिनोद कुमार सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती में पहाड़ा चौक पर थे कि सूचना सत्यापन के लिए उसे वहां भेजा गया। जैसे ही गश्ती दल सिकटी बाजार मोड़ से करिया चौक जाने वाली सड़क पर पहुंची कि एक व्यक्ति सिर पर बोरी में कुछ लिए नेपाल बोर्डर की तरफ से कालू चौक पड़रिया की तरफ जाते दिखा। पुलिस वाहन पर नजर पड़ते ही बोरी फेंककर अंधेरे का ल...